ऊन्मुक्त

कुछ स्वछ्न्द विचार और उन्मुक्त चिन्तन

मेरा फोटो
नाम:
स्थान: New Delhi, Delhi, India

मंगलवार

गरिमा और मर्यादा



राजनीती और राजनीतिज्ञों के नौटंकी का देखकर विवशता और क्रोध आता है. ये हमारी प्रतिनिधि हैं.  इनको हम अपना वोट देकर हम अपने समाज और देश को आगे ले जाने का दायित्व सौंपते हैं. लेकिन ये सिर्फ हमारी ग़लतफ़हमी है. आज की राजनीती ने लोकतंत्र के चुनाव की प्रक्रिया को इस मोड़ पे ला खड़ा कर दिया है की आप सबसे ख़राब लोगों में से सबसे कम ख़राब उम्मीदवार चुनते हैं.
राजनीतिज्ञों की सबसे बड़ी जीत और लोकतंत्र की सबसे बड़ी हार है की आम आदमी राजनीती में जाना नहीं चाहता है. जीत के लिए जिस तरह से अपने आप को निचे गिराना पड़ता है वो सभी के लिए संभव नहीं है.
विगत दो महीनो में मैं चुनाव के दौरान हुए बयान-बाजी और आरोप-प्रत्यारोप को सुन रहा हूँ. सुन के सिर्फ यही लगता है की कैसे इन गरिमा और मर्यादाहीन लोगो से सम्यक आचरण की उम्मीद कर सकतें हैं.  कोई भी व्यक्ति अपने सभ्यता और मर्यादा को ध्यान में रखते हुए इस प्रक्रिया में जीत की उम्मीद नहीं रख सकता.

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ